- कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई
(Chandigarh News) मेजर अली, जीरकपुर : स्थानीय पटियाला रोड पर स्थित स्वस्तिक विहार कॉलोनी में कुछ समय पहले हलका विधायक द्वारा सड़क बनाने के काम का उद्घाटन किया गया था इसके बाद नगर कौंसिल द्वारा आधी सड़क तो बना दी गई थी और आधी सड़क का काम बीच में ही छोड़ दिया गया था। जब काफी दिन काम दोबारा शुरू नहीं हुआ तो परेशान होकर कॉलोनी निवासियों ने कल रविवार को नगर कौंसिल के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की जिस संबंधी अखबारों में खबरें भी प्रकाशित हुई।
खबरें प्रकाशित होने के बाद सोमवार को सुबह ही नगर कौंसिल द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर कॉलोनी में जहां पर सड़क नहीं बनाई गई थी वहां पर बारिश के पानी की निकासी के पाइप डालने के लिए खुदाई शुरू करवा दी है इसके बाद कॉलोनी निवासियों ने राहत की सांस ली।कॉलोनी निवासियों की दूसरी मांग यह थी के कॉलोनी के मुख्य गेट के पास अवैध रूप से एक चार मंजिला होटल बना हुआ है और उसके साथ ही एक ट्रांसपोर्टर का दफ्तर बनाया हुआ है इन दोनों द्वारा अपनी भारी संख्या में गाड़ियां कॉलोनी के गेट के अंदर मुख्य सड़क पर ही पार्क कर दी जाती है जिसके कारण कालोनी निवासियों को शाम के समय वहां से आना जाना बहुत मुश्किल हो जाता है और गाड़ियां हटाने को लेकर कई बार तो लड़ाई झगड़ा तक की नौबत भी आ जाती है।
जिसके चलते कॉलोनी निवासियों ने नगर कौंसिल के अधिकारियों से यह मांग की थी के इन होटल मालिकों तथा ट्रांसपोर्टर की गाड़ियों को यहां से हटवाया जाए ताकि लोगों को वहां से आना जाना कुछ आसान हो जाए। लोगों की इस मांग के संबंध में भी खबर प्रकाशित होने के बाद यहां से गाड़ियां ना हटाए जाने से कॉलोनी निवासियों में अभी भी रोष देखने को मिल रहा है। स्वस्तिक विहार कॉलोनी निवासियों का कहना है कि अगर यहां पर गाड़ियां खड़ी करनी बंद ना हुई तो उनके द्वारा प्रशासन के खिलाफ अगले संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर कौंसिल अधिकारियों की होगी।
नगर कौंसिल अधिकारी नहीं उठाते फोन
नगर कौंसिल के साथ संबंध किसी भी मामले संबंधी जानकारी लेने के लिए जब नगर कौंसिल अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वह फोन नहीं उठाते। आज स्वस्तिक विहार में गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों को हटाने संबंधी बात करने के लिए जब नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया तथा नगर कौंसिल के इंस्पेक्टर अशोक कुमार को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Chandigarh News : शिवसेना हिंद की विशेष बैठक का आयोजन ढकोली में किया गया