Chandigarh News: रामगढ़ में आज बैसाखी के पर्व पर शब्द कीर्तन किया गया तथा पाठ का भोग डाला गया। इस मौके पर इस अवसर पर गुरुद्वारा नाडा साहिब के मैनेजर शिव चरण, इंचार्ज देवेंद्र सिंह जोहरा व गुरुद्वारा मानक टाबरा के इंचार्ज बलजिंदर सिंह जटाना भी उपस्थित रहे।
हरियाणा शिरोमणि प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त सदस्य स्वर्ण सिंह ने बताया कि यह दिन खालसा पंथ की सृजना से जुड़ा हुआ दिन है। इसका उद्देश्य भावी पीढ़ी को दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के परिवार सहित उनके अनन्य भक्तों द्वारा दिए गए बलिदान के बारे बताना है कि किस प्रकार गुरु परिवार व उनके भक्तों ने देश की रक्षा व सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
इस अवसर पर ढाढ़ी सिंगों मलकीत सिंह मीत व साथियों ने गायन के माध्यम से खालसा पंथ की स्थापना के समय पांच प्यारों की सिरजना की गाथा को बड़े सुंदर ढंग से वर्णित किया।
जोगिंदर सिंह , मनदीप सिंह , प्रिंसिपल मग्न लाल , प्रवक्ता प्रदीप, डॉ मयंक सहित गांव के गणमान्य को सरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर गुरु के अटूट लंगर की भी व्यवस्था की गई।