Chandigarh News: नागालैंड की हिरण बंपर लॉटरी में 2 लाख 25 हजार रुपये का दूसरा पुरस्कार जीता

0
94
Chandigarh News
Chandigarh News: डेराबस्सी के नजदीकी गांव के एक व्यक्ति ने नागालैंड की हिरण बंपर लॉटरी में 2 लाख 25 हजार रुपये का दूसरा पुरस्कार जीता है। डेराबस्सी क्षेत्र में दो महीने के भीतर करोड़पति बनने वाले वह चौथे व्यक्ति हैं।
लॉटरी विक्रेता हैप्पी ने बताया कि ईस्सापुर निवासी मंजीत सिंह पुत्र उजागर सिंह ने सोमवार सुबह उसकी दुकान से 150 रुपये की नागालैंड स्टेट डियर लॉटरी खरीदी थी जिसका ड्रा सोमवार शाम को निकला गया। इसमें दूसरा इनाम 2 लाख 25 हजार रुपये का निकला है। मनजीत सिंह का मुंह मीठा कराते हुए लॉटरी विक्रेता हैप्पी ने कहा कि वह पिछले 20 साल से लॉटरी बेच रहा है। हैप्पी ने बताया कि लॉटरी विक्रेता ने कहा कि उसे रुपये मिलेंगे। इसके अलावा इनाम जीतने वाले शख्स ने उन्हें 5 हजार रुपये भी इनाम के तौर पर दिए हैं।