Chandigarh News: महिलाओं ने कहा मंदिर का माहौल खराब करने वाले लोगों का मंसूबे नहीं होने देंगे कामयाब

0
38
Chandigarh News

Chandigarh News: बलटाना के मॉर्डन एंकलेव में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में महिला के साथ मारपीट व छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दे दी है। वहीं मंदिर में माथा टेकने आने वाली महिलाओं ने मंदिर के बाहर बैठे फूल वाले व उसके बेटे पर टोका टाकी करने के आरोप लगाए है। शिकायकर्ता महिला नेहा महाजन ने बताया की वह दुपिहर करीब एक बजे मंदिर में से तुलसी का पौधे लेने के लिए आई थी। जो रेत में दबकर खराब हो रहा था। जिसे वह अपने घर पर लगाकर सेवा करने की मकसद से आई थी। जब वह तुलसी का पौधा लेकर घर जाने लगी तो फूल व हवन समग्री बेचने वाले खोखे पर बैठे हैप्पी ने उसे घेर लिया और बोला के तुम पौधा क्यों लेकर जा रही है। जब उन्होंने कहा की मैंने घर पर लगाना है तो उसने उसके साथी गाली गलोच करना शुरू कर दिया। इस बारे में शिकायतकर्ता नेहा ने अपनी सास को बताई तो जब सास वहां बात करने मंदिर पहुंची तो दुकानदार हैप्पी उसके पिता व उसकी मां व बहन ने उनकी सास के साथ मारपीट की और उसके साथ भी मारपीट की।

जिस कारण उसकी सास व उसकी गहरी चोटे आई है। शिकायकर्ता नेहा महाजन ने बताया कि वह जब भी मंदिर आती है तो हैप्पी द्वारा उसके साथ छेड़खानी की जाती है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वहीं मंदिर में माथा टेकने वाली महिलाओं रानी गर्ग, चंद्र प्रभा शर्मा, कामया, सूरज, सुमन शर्मा व अन्य महिलाओं ने बताया कि यह दोनों बाप बेटे अक्सर उनके कपड़े को लेकर टोका टाकी करते रहते हैं और जब हम जवाब देती है तो वह धमकियां देते हैं के सरकारी हमारी है तो तुम्हारा कुछ नही होगा उलटा सबको अंदर करवा दूंगा। महिलाओं ने बताया कि यह लोग वार्ड नंबर पांच से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। जिस कारण वह ऐसी धमकिया देते हैं। महिलाओं ने कहा कि इनके पीछे भी कुछ लोग हैं जो उनके मंदिर का माहौल खराब करना चाहते हैं। जिसे वह किसी भी कीमत पर खराब नही होने देना चाहती है। महिलाओं ने बताया कि आज नेहा के साथ मारपीट व छेड़खानी हुई कल किसी ओर महिला के साथ होगी। इस लिए ऐसे लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।