Chandigarh News: मिस एंड मिसेज इंडिया नेक्स्ट दीवा क्वीन” फैशन शो का एम एस एंटरटेनमेंट के बैनर के तले आयोजन किया गया, जो बेहद आकर्षक और ग्लैमरस रहा। इस फैशन शो में मिस एंड मिसेज कैटेगरी में कई प्रतिभाशाली महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें मिस कैटेगरी में पूर्णिमा कालरा व मिसेज कैटेगरी में तरनप्रीत कौर विजेता रही।मिसेज यूनिवर्स क्लासिक क्वीन का खिताब नयना थेगाले को मिला। इन्होंने अपने आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ऍम एस एंटरटेनमेंट के बैनर के तले यह शो न केवल फैशन का प्रतीक था, बल्कि महिलाओं को अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने और समाज में नई पहचान बनाने का एक मंच भी प्रदान किया। मीत संधू के द्वारा इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें प्रेरित करना है कि वे अपने सपनों को साकार करें।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मनदीप कौर, शिवानी कौल व मिट्स कंपनी के एम डी एम के भाटिया मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जजों के पैनल ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, रैंप वॉक और संपूर्ण प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। जूरी में शालिनी मनसुरज, नैना थिगले व मिस प्रतिमा भारद्वाज ने निष्पक्ष फैसला दिया। कार्यक्रम के सफलता पूर्ण आयोजन में राष्ट्रीय स्तर की फैशन डिजाइनर जसविंदर कौर की ड्रेस डिजाइनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम की शो ओपनर मिसेज विमी वालिया व मिस कैटेगरी में अर्चना राणा रही। कार्यक्रम में शो स्टॉपर के रूप में मिस विनीता व गायत्री राजशेखर ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। वही कार्यक्रम के सेलिब्रिटी गेस्ट में मौजूद थी भक्ति दुबे, हरप्रीत तान्या, चांदनी पाराशर, हितांशी अरोड़ा, प्रिया तिवारी, सोनिया कक्कड़, एमआर एक्स सी आर, मैंडी राजपूत,श्रेया देशपुते बलवीर और जैस्मिन चोटियान, प्रिंसी प्रिया, अरमानी सिंह व राजेश महाजन मौजूद रहे।वही स्पेशल गेस्ट के रूप में रुपिंदर बावा, करण कौल, अंकुर, सिमरन, नमृता मलिक, मनिंदर सिंह, वर्षा डांगी मौजूद रहे। ब्रांड आइकन का खिताब हरमन टांक को मिला।
वही इवेंट पार्टनर के रूप में मिस्टर रवि कुमार (लक्की), रीना सहगल, मिस अर्शी, पूजा गुलाटी व दीप माला जैन अपना काम जिम्मेदारी से निभाया कार्यक्रम में फोटोग्राफी का जिम्मा साई फोटो स्टूडियो से मिस्टर विकास ने बखूबी अदा किया। फैशन शो के लिए मीडिया पार्टनर रहे रूद्र प्रोडक्शन के एम डी संदीप सैनी व रीना शर्मा, जतिंदर लकी, एसपी चोपड़ा व आई एच खान ने मीडिया कवरेज का बखूबी जिम्मा उठाया।
मॉडलों को सजाने में व संवारने में महत्वपूर्ण हाथ रहा मीनाक्षी मेकओवर, एस के धीमान, रंजना
मेकओवर,अंशुल,सरोज,निशा,नीलम, सीमा प्रसाद, व कंवल मेकओवर। कार्यक्रम के आयोजक मीत संधू व सह आयोजक सिमोन कंबोज ने सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।