Chandigarh News: महिलाएं अकेली भी बेफिक्री से करवा पाएंगे अपनी गाड़ी चकाचक

0
84
Chandigarh News

Chandigarh News: अब कार धुलवाने के लिए हजारों लीटर पानी की बर्बादी रुकेगी वह भी शहर के बीचों-बीच सेक्टर 21 में ; इंडियन ऑयल के स्टेट हेड जितेंद्र शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ के सबसे पहले पेट्रोल पंपों में से एक सेक्टर 21 पेट्रोल पंप की नुहार अब बदल गयी है , लाखों रुपए के नए फसाड व लाइनर लाइटिंग से रात भर जगमग रहेगा कपूर पेट्रोल पंप , इसी के साथ इंडियन आयल द्वारा पानी की संरक्षण व महिला सशक्तिकरण को लेकर अनोखी पहल ; स्टीम कार स्पा की हुई शुरुआत , गौरतलब है कि जब महिलाएं अपनी कार स्पा करवा रही होगी तो बिल्कुल साथ ही यंकीज मॉडर्न कैफे में इंतजार की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी , बताया ऑस्ट्रेलिया से वापस आकर स्टार्टअप की शुरुआत करने वाले पवित्र सिंह ने : उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है , विशेषकर भारत सहित विश्व भर में पानी की भारी कमी के चलते , स्टीम कार स्पा जैसी टक्नोलॉजी सभी को अपनानी ही चाहिए !