Chandigarh News: अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर डेराबस्सी रेलवे ओवरब्रिज पर एक ऑटो को पीछे से एक कार की टक्कर के कारण ऑटो में सवार महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 37 वर्षीय अनरित कौर पत्नी रमनप्रीत वासी गांव भांखरपुर के तौर पर हुई है। डेराबस्सी पुलिस ने मामला दर्ज कर बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया।
जानकारी मुताबिक हादसा सुबह करीब 10:30 बजे डेराबस्सी रेलवे ओवर ब्रिज के ठीक ऊपर हुआ। अनरित कौर डेराबस्सी में सिलाई सेंटर में काम करती थी। वह डेराबस्सी जाने के लिए भांखरपुर की लाइटों से एक ऑटो रोककर उसमें सवार हुई। ऑटो चालक नरेंद्र के अनुसार वह अकेली महिला को लेकर डेराबस्सी जा रहा था। ओवर ब्रिज के ठीक ऊपर पीछे से आ रही एक होंडा सिटी कार ने ऑटो की दाईं तरफ जोरदार टक्कर मारी। महिला बिना किसी सपोर्ट पकड़े हुए बैठी थी जिस कारण वह छिटककर बाहर रेलिंग के साथ पक्के फुटपाथ पर जा गिरी।
उसका सिर जोर से पक्के फर्श पर लगा और उसमें एक बड़ा घाव आ गया। मौके पर काफी खून बह गया। उसे उसी ऑटो में डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत करार दिया। जांच अफसर एएसआई जसपाल सिंह ने बताया की मृतका के देवर हरप्रीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह के बयान पर कारचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद शाम को परिजनों के हवाले किया गया। मृतका के पति का इसी साल करीब 11 महीने पहले देहांत हो गया था और वह अपने दो छोटे बेटों के साथ अपने सास ससुर के पास रह रही थी और डेराबस्सी में एक प्राइवेट नौकरी कर रोजी रोटी कमा रही थी।