Chandigarh News : मेहरा वेलफेयर एसोसिएशन मुबारकपुर तथा समाजसेवी एवं पार्षद टोनी राणा के सहयोग से श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष शिविर लगवाया

0
151
With the help of Mehra Welfare Association Mubarakpur and social worker and councilor Tony Rana, a special camp was organized for making labor cards and voter cards
मेहरा धर्मशाला मीरपुर मे आयोजित शिविर की तस्वीर।

(Chandigarh News) डेराबस्सी। मेहरा वेलफेयर एसोसिएशन मुबारकपुर तथा समाजसेवी एवं पार्षद टोनी राणा के सहयोग से लोकहित सेवा समिति द्वारा मेहरा धर्मशाला मीरपुर में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। समिति के महासचिव बलवीर कुमार राजपूत ने बताया है कि मुख्यातिथि मानविंदर सिंह टोनी ने उपस्थित जन समूह को भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों से मिलकर लागू की गयी ।

आयुष्मान भारत जन आरोग्य तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता योजना, ई-श्रम कार्ड व वोटर कार्ड के महत्व तथा इन कार्डों के तहत मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कैंप के दौरान 95 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर 50 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 30 आभा कार्ड तथा 15 वोटर कार्ड बनवाए। कैंप में विशेष अतिथि के रूप में पहुचने वालों में मेहरा समाज के प्रधान विजय कुमार, उपप्रधान नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष विकास मेहरा तथा वरिष्ठ एडवोकेट शिव शर्मा शामिल थे। कैंप को कामयाब बनाने में बलवीर राजपूत, सतीश भारद्वाज, मानविंदर टोनी राणा,विकास मेहरा, विजय कुमार,नरेश कुमार, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह का विशेष योगदान रहा।

Chandigarh News : विद्यालय में आयोजित जादू शो ने छात्रों को मंत्रमुग्ध किया