Chandigarh News: चंडीगढ़ मे इन दिनों नगर निगम के मेयर पद के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। यहां हर एक पार्टी के पार्षद अपनी अपनी उम्मीदवारी जताने मे जुटे हुए हैं। एक तरफ़ जहाँ भाजपा की महिला पार्षद मेयर पद हासिल करने मे जुटी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की महिला पार्षद भी मेयर पद हासिल करने के लिए हर तरह के जुगाड़ करने मे जुटी हुई हैं।

इस बार महिला होंगी मेयर

दरअसल इस बार नगर निगम मे महिला पार्षद मे से ही मेयर पद हासिल किया जाएगा। इसी के चलते अब सभी पार्टी की महिला पार्षदों ने अपनी अपनी उम्मीदवारी जतानी शुरू कर दी है।

लक्की दोस्ती धर्म निभाने के लिए क्या नहीं खड़ा करेंगे मेयर पद का कांग्रेस उम्मीदवार

इन दिनों चंडीगढ़ मे यही चर्चा चल रही है कि यदि भाजपा से दविंदर बबला की पत्नी मेयर पद के लिए उम्मीदवार होती हैं तो लक्की के लिए मुशिकिल हो सकती है। कांग्रेस के लोग का मानना है कि चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष लक्की के लिए संकट की घड़ी हो सकती है। दरअसल दविंदर बबला और चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की की काफ़ी गहरी दोस्ती है और उनके दोनों के आपसी पुराने संबंध भी है। इसी के चलते अब लक्की के लिए अपने दोस्त की पत्नी के ख़िलाफ़ उम्मीदवार खड़ा करना आसान नहीं होगा। इन दिनों चंडीगढ़ कांग्रेस मे इसी बात को लेकर चर्चा चल रही है ।
यदि बबला कि पत्नी बीजेपी से मेयर पद की उम्मीदवार होंगी तो हो सकता है कि कांग्रेस चंडीगढ़ से कोई उम्मीदवार खड़ा ही न करें। चंडीगढ़ लोगों और राजनीतिक पार्टियों मे इस बात की चर्चा लगातार चल रही है।
आम आदमी पार्टी से मेयर पद के लिए महिला पार्षदों ने कमर कस ली है
आने वाले मेयर के चुनावों मे आम आदमी पार्टी की महिला पार्षदों ने कमर कस ली है और दौड़ में सबसे आगे प्रेम लता के अलावा अंजू कत्याल का नाम भी चल रहा है। वहीं इस बात की भी चर्चा चल रही है की पिछली बार आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद हासिल किया गया था और इस बार कांग्रेस का मेयर पद से उम्मीदवार होगा या नहीं। दरअसल दोनों का आपस मे समझौता है और इसी के चलते पिछली बार आम आदमी पार्टी ने यह पद हासिल किया था और इस बार कायदे से कांग्रेस का हक बनता है। अब इस बारे में पार्टी का कोई भी नेता कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

जनवरी मे होगी मेयर पद के चुनाव

मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार का कार्यकाल दिसंबर माह मे समाप्त होने वाला है। ऐसे मे अब कुछ दिन का समय ही बाक़ी बचा है। इसी को लेकर गतिविधियाँ काफ़ी तेज़ हैं। मेयर पद का चुनाव जनवरी माह के पहले सप्ताह बाद किया जाएगा।