Chandigarh News, जीरकपुर : ढकोली क्षेत्र में स्थित विभिन्न सोसाइटियों के निवासी वहां की सब्जी मंडी के पास बने हुए कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट से परेशान है और लगातार इनको हटाने की मांग करते आ रहे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए ढकोली क्षेत्र की 12 सोसाइटियों के यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने बताया कि वह पिछले 4 वर्ष से इस कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट को हटाने की मांग करते आ रहे हैं और अब पिछले 6 महीने से तो लगातार ही इस काम के लिए अधिकारियों को शिकायतें दे रहे हैं जिसके चलते पिछले दिनों सभी सोसाइटियों के लोगों ने मिलकर ढकोली क्षेत्र में धरना लगाकर प्रशासन के खिलाफ रोज प्रदर्शन भी किया था कुलभूषण शर्मा ने बताया कि उन्होंने 3 नवंबर 2024 को डिप्टी कमिश्नर मोहाली से मिलकर भी इस संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी के यहां पर कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट को हटाकर किसी और जगह पर शिफ्ट किया जाए। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर मोहाली ने नगर कौंसिल जीरकपुर को आदेश दिए के इस कूड़ा कलेक्शन पॉइंट्स को जल्द से जल्द दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाए।