Chandigarh News: कब मिलेगी ढकोली निवासियों को वर्षों से लग रहे कूड़े के घेरे से मुक्ति 

0
57
Chandigarh News

Chandigarh News, जीरकपुर : ढकोली क्षेत्र में स्थित विभिन्न सोसाइटियों के निवासी वहां की सब्जी मंडी के पास बने हुए कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट से परेशान है और लगातार इनको हटाने की मांग करते आ रहे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए ढकोली क्षेत्र की 12 सोसाइटियों के यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने बताया कि वह पिछले 4 वर्ष से इस कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट को हटाने की मांग करते आ रहे हैं और अब पिछले 6 महीने से तो लगातार ही इस काम के लिए अधिकारियों को शिकायतें दे रहे हैं जिसके चलते पिछले दिनों सभी सोसाइटियों के लोगों ने मिलकर ढकोली क्षेत्र में धरना लगाकर प्रशासन के खिलाफ रोज प्रदर्शन भी किया था कुलभूषण शर्मा ने बताया कि उन्होंने 3 नवंबर 2024 को डिप्टी कमिश्नर मोहाली से मिलकर भी इस संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी के यहां पर कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट को हटाकर किसी और जगह पर शिफ्ट किया जाए। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर मोहाली ने नगर कौंसिल जीरकपुर को आदेश दिए के इस कूड़ा कलेक्शन पॉइंट्स को जल्द से जल्द दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाए।

आज वी आई पी ड्यूटी के चलते नहीं मिल सकी पुलिस फोर्स

डिप्टी कमिश्नर मोहाली के आदेशों पर नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी ने नगर कौंसिल के म्यूनिसिपल इंजीनियर करणपाल सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त करके इस कूड़ा पॉइंट को यहां से हटकर ओल्ड अंबाला कालका रोड पर शिफ्ट करने के आदेश दिए थे और साथ में पुलिस फोर्स माहिया करवाने संबंधी भी लिखा गया था लेकिन म्यूनिसिपल इंजीनियर करणपाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आज पुलिस फोर्स किसी वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण उन्हें नहीं मिल सकी। जिसके चलते यह कार्रवाई कल शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे की जाएगी और कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट ढकोली में स्थित ओल्ड अंबाला कालका रोड पर नगर कौंसिल की सरकारी जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।