Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ एक नूर दरबार पिछले कई सालों से पी जी आई के बाहर लंगर की सेवाएं दे रहे हैं। एक नूर दरबार ने कोविड के समय में भी पंचकुला, पीजीआई चंडीगढ़, सरकारी हॉस्पिटल सेक्टर 6, पंचकूला और जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ में लंगर की सेवा दी थी। कोविड के समय के बाद भी साईं वैभव जी के करुणामय मार्गदर्शन में, एक नूर दरबार चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल के बाहर साप्ताहिक लंगर वितरण सहित कई नेक काम कर रहे हैं। यह निस्वार्थ सेवा सुनिश्चित करती है कि रोगियों और उनके परिवारों को पौष्टिक भोजन मिले, जो सेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है।