Chandigarh News: जल आपूर्ति पायलट प्रोजेक्ट को लोगों के लिए बना वरदान

0
165
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय अरोड़ा चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लोगों को 24×7 जल आपूर्ति पायलट प्रोजेक्ट के लिए जागरूकता कैंप में आम लोगों के मन में उठाने आने वाले सवाल पूछे उन्होंंने आते ही सबसे पहले कंपनी के अधिकारियों से इस परियोजना के तहत लोगों के घरों में लगाए गए नये स्मार्ट वॉटर मीटर की वार्किंग और उसके संबोधित कुछ सवाल पूछे, लोगों ने कहा कि मैं आम आदमी की तरह उनके मनों में स्मार्ट वॉटर मीटर की वार्किंग उठने वाले सवालों के जबाब चाहता हुं।

इसके साथ उन्होंने कंपनी के लोगों से आम आदमी की मीटर को लेकर आने वाली समस्या को उसके सामने हल करने की बात कहीं ताकि लोगों के मनों में आनी वाली बात की यह स्मार्ट मीटर तेज चलते है, इनके लगने से पानी का बिल ज्यादा आएगा जैसे बातों की अशंका दूर हो सके इस पर भी प्रकाश डाला गया। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह परियोजना स्मार्ट सिटीजन मिशन का एक हिस्सा है और इसका उद्देश्य बेहतर सेवा और स्थिरता के लिए शहर की जल प्रबंधन प्रणाली को आधुनिक बनाना है इस दौरान उन्होंने लेागों से भी अपील की है कि जिन लोगों ने अभी घरों में पुराने मीटर की जगह नये स्मार्ट वॉटर मीटर नहीं लगाए वह जल्द से जल्द इन्हें लगवा ले। जिसको कोई अशंका है यह स्मार्ट मीटर के संबंध में कोई शिकायत है, वह चडीगढ़ स्मार्ट सिटी ऑफिस आकर उसकी जांच करवा लेें।