Chandigarh News : पंचकूला सेक्टर 7 में फटी पाइप से बहता पानी, प्रशासन बेखबर

0
109
Water flowing from burst pipe in Panchkula Sector 7, administration unaware

(Chandigarh News) पंचकूला। सेक्टर 7 की मार्केट के पीछे पार्किंग क्षेत्र में पिछले 10 से 15 दिनों से एक पेयजल पाइप फटी हुई है, जिससे लगातार पानी बह रहा है। इस लीकेज के कारण न केवल पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि आसपास गंदगी भी बढ़ रही है। कूड़ा-करकट में गीलापन बढ़ने से बदबू फैल रही है, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को परेशानी हो रही है।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम और एचएसवीपी अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। हर दिन लीकेज से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, जो जल संरक्षण की दिशा में एक गंभीर चिंता का विषय है।

व्यापारियों का कहना है कि गंदगी और सीलन के कारण यहां ग्राहकों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है। वहीं, रहवासियों को बदबू और गंदे पानी से बीमारियों का डर सता रहा है।

लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द पाइप की मरम्मत करवाए, ताकि जल आपूर्ति सामान्य हो सके और गंदगी से निजात मिले। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो नागरिकों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।

Chandigarh News : टंडन ने मेघवाल और कार्तिकेय शर्मा से दिल्ली में की भेंटवार्ता