(Chandigarh News) पंचकूला। मनगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में नगर निगम, पंचकूला के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत वाटर कूलर तथा वाटर प्यूरीफायर खरीदने के लिए 1 करोड़ 11 लाख 59,700 रुपये, नगर निगम पंचकूला के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 2 स्टॉर्मवाटर/सीवर सक्शन मशीन उपलब्ध कराना तथा आपूर्ति करने के लिए 52 लाख रुपये, नगर निगम पंचकूला के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 2 सेल्फ प्रोपेल्ड स्वीपिंग मशीन उपलब्ध कराना तथा आपूर्ति करने लिए 63 लाख रुपये, नगर निगम पंचकूला के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 5 अंतिम संस्कार वाहन उपलब्ध कराना तथा आपूर्ति करने के लिए 66 लाख 26,170 रुपये, नगर निगम पंचकूला के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 2 ट्रक माउंटेड वाटर स्प्रिंकलिंग मशीन उपलब्ध कराना तथा आपूर्ति करने के लिए 1 करोड़ रुपये, एमसी पंचकूला के अधिकार क्षेत्र में 40 नैपकिन (अल्ट्रा थिन-एक्सएल) की क्षमता वाली 100 सैनिटरी नैपकिन पुश स्विच वेंडिंग मशीन और 100 क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराना, आपूर्ति करना और लगाने के लिए 26 लाख 98,000 रुपये की मंजूरी दी गई।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि बैठक में शहर से सीएंडडी अपशिष्ट का संग्रह पंचकूला में सीएंडडी अपशिष्ट के लिए 20 टीपीडी क्षमता की प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण सुविधा की स्थापना के स्थल तक 70.56 लाख रुपये की मंजूरी दी गई। नगर निगम पंचकूला के अंतर्गत वार्ड नंबर 11 से 20 में विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सीबीडी की मरम्मत 60.23 लाख रुपये, वार्ड नंबर 15 पंचकूला के सेक्टर-20 में आशियाना और 1 मरला हाउस की बिटुमिनस सड़कों का सुदृढ़ीकरण के लिए 63.75 लाख रुपये, वार्ड नंबर 18 पंचकूला के सेक्टर-26 में आशियाना पॉकेट-बी के फुटपाथ और बाउंड्री वाल की मरम्मत और निर्माण के लिए 64.12 लाख रुपये, वार्ड नंबर 19, पंचकूला में विभिन्न शमशानघाटों में 60 एमएम आईपीबी प्रदान करने और ठीक करने के लिए 94.98 लाख रुपये, ग्राम जसवंतगढ़ वार्ड नं. 19 पंचकूला में रघुबीर हाउस से श्मशान घाट तक पथ और साइड ड्रेन का निर्माण के लिए 175.72 लाख रुपये, ग्राम जलौली, वार्ड नं. 20, एमसी पंचकूला में सीएंडडी वेस्ट प्लांट के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण के लिए 74.24 लाख रुपये, ग्राम जलौली, वार्ड नं. 20 पंचकूला में जनक हाउस से जसविंदर, रखिया राम से जनक सिंह और उसके साथ वाली गली का निर्माण के लिए 55.25 लाख रुपये, ग्राम कोट, वार्ड नं. 20, एमसी पंचकूला में सामुदायिक/सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण के लिए 3.21 करोड़ रुपये, ग्राम नग्गल, वार्ड नं. 20, एमसी पंचकूला में नंदीशाला का निर्माण के लिए 4.69 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, पार्षद सुनीत सिंगला सहित अन्य उपस्थित रहे।