Chandigarh News : वार्ड नंबर 5 की पार्षद नेहा शर्मा ने आने वाले बरसात के मौसम के मध्य नजर सीवरेज के चेंबर करवाए साफ

0
80
Ward number 5 councilor Neha Sharma got the sewerage chambers cleaned during the upcoming rainy season.
वार्ड नंबर 5 की पार्षद नेहा शर्मा के साथ इकट्ठे हुए लोगों का दृश्य और सफाई करते हुए कर्मचारियों का दृश्य

(Chandigarh News) जीरकपुर : वार्ड नंबर 5 की पार्षद नेहा शर्मा ने आने वाले बरसात के मौसम के मद्देनजर अपने में सीवरेज के चेंबर साफ करवा तथा जाम हुई पाइपों को भी खुलवाया गया उन्होंने कहा कि बलटाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में कुछ गलियों में बरसात के दिनों में पानी भर जाता है क्योंकि कई बार सीवरेज के चेंबर तथा पाइपों में प्लास्टिक के लिफाफे तथा अन्य कचरा भरा जाता है जिससे पाइप जाम हो जाते हैं और बरसात का पानी सही तरीके से नहीं निकल पाता इसलिए आज यहां पर सफाई कर्मियों को बुलाकर सीवरेज के चैंबरों को अच्छे से साफ करवाया गया और पाइपों को खुलवाया गया ताकि यहां पर पानी की निकासी सही तरीके से हो सके।

इस मौके वार्ड पार्षद नेहा शर्मा के साथ वार्ड निवासी दीपक गर्ग, मुकेश मित्तल, राजेश गर्ग, सतीश ,पुनीत अग्रवाल ,भारत भूषण ,जैन सुरेंद्र आहूजा रीना शर्मा दीपक कुमार प्रवीन जैन भारतीय जैन रामकुमार सर्वेश कुमार आदि मौजूद थे। इस मौके पर वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद द्वारा करवाए गए इस काम की सराहना की और उनका धन्यवाद भी किया।

Chandigarh News : लायंस इंटरनेशनल द्वारा तीसरी गवर्नर जोन एडवाइजरी बैठक, सेमिनार आयोजित