Chandigarh News: वॉल्वो कार इंडिया ने नई एक्ससी90 को लॉन्च किया

0
63
Chandigarh News

Chandigarh News: वॉल्वो कार इंडिया ने लग्जरी एसयूवी के लिए एक नई मिसाल कायम करने वाली अपनी एक्ससी90 को लॉन्च किया। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन एलिमेंट्स वाली नई एक्ससी90 की कीमत 1,02,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो कई अवॉर्ड जीतने वाली और सबसे ज़्यादा बिकने वाली फ्लैगशिप एसयूवी को और भी बेहतर बना देते हैं।

इस मौके पर वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि इस आईकॉनिक एसयूवी ने लंबे समय से हमारी कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है और हमें नई एक्ससी90 को भारतीय बाजार में पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है।

 उन्होंने आगे कहा कि यह स्वीडिश लक्जरी और डिजाइन के लिहाज से सबसे उम्दा एसयूवी है, जो वॉल्वो ब्रांड की पहचान, यानी इनोवेशन और सुरक्षा को बड़े सहज तरीके से एकजुट करती है। यह वाहन बहुत अधिक आरामदेह, ज्यादा जगह वाला, बहु-उपयोगी और बेहद कुशल है। इसके बाहरी डिजाइन में नयापन है, जो आज के जमाने के अनुरूप है और सड़क पर इसकी मौजूदगी को बेहद प्रभावशाली बना देता है।

भारत में स्वीडन के राजदूत, महामहिम जॅन थेस्लेफ़ ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत और स्वीडन के बीच लंबे समय से कायम दोस्ती, हमारे बीच के बढ़ते आर्थिक और तकनीकी संबंधों के अलावा साझा सिद्धांतों से प्रेरित है। प्रगति और इनोवेशन के प्रति स्वीडन केंद्र संकल्प की झलक नई वॉल्वो एक्ससी 90 में दिखाई देती है, जो अत्याधुनिक इंजीनियरिंग और डिजाइन का बेहद शानदार नमूना है।

भारत में ब्रांड की कामयाबी से यह जाहिर है कि, ग्राहकों को स्वीडन की गुणवत्ता पर काफी भरोसा है। मुझे पूरा यकीन है कि, इस एसयूवी में लक्जरी, सुरक्षा और प्रदर्शन की बेमिसाल जुगलबंदी भारत के ग्राहकों को बेहद पसंद आएगी।