Chandigarh News: वॉयस ऑफ यूनिटी एनजीओ ने दिव्यांग कलाकारों की कला प्रदर्शनी का दौरा कर किया सम्मानित

0
166
Chandigarh News
Chandigarh News : चंडीगढ़ : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर वॉयस ऑफ यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने अपनी प्रेसिडेंट जया गोयल के नेतृत्व में गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी, सेक्टर 10 में आयोजित दिव्यांग कलाकारों द्वारा बनाई गई विशेष कला प्रदर्शनी का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग कलाकारों को शॉल और गुडीज़ भेंट कर सम्मानित किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की।
यह प्रदर्शनी वी-ए ग्रुप ऑफ इंडियन कंटेंपरेरी वुमन आर्टिस्ट चंडीगढ़ द्वारा आयोजित की गई है, जिसकी संस्थापक साधना संगर हैं। प्रदर्शनी में 20 दिव्यांग कलाकारों द्वारा बनाई गई 45 अद्वितीय कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। यह प्रदर्शनी 7 दिसंबर तक जारी रहेगी।
सोसाइटी की महिलाओं ने इन विशेष कलाकारों की कला को देखा। कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों के पीछे की सोच और मेहनत के बारे में जानकारी साझा की।
इस मौके पर वॉयस ऑफ यूनिटी की प्रेसिडेंट जया गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांग कलाकारों की यह प्रदर्शनी यह साबित करती है कि असली कला किसी भी सीमाओं में बंधी नहीं होती। उनकी रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें गर्व है कि हम इस खास पल का हिस्सा बन सके।
उन्होंने कहा कि वॉयस ऑफ यूनिटी हमेशा इस तरह की प्रेरणादायक पहलों को समर्थन देने और समाज में समावेशिता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि ऐसी गतिविधियां समाज के हर वर्ग को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस दौरे के दौरान जया गोयल के साथ सोसाइटी की अन्य सदस्य—नेहा मित्तल, मिसेज अग्रवाल, मधु शर्मा, नंदी गोयल, रेखा मित्तल, सुनीता गर्ग,नीलू गुप्ता, अनिता गोयल, नीना भाटिया, चंदा मालपानी, आरती कथूरिया, उषा गुप्ता, सरोज नागोरी, कांता, मधु सिंगला, भी मौजूद थीं।