Chandigarh News: सेक्टर 6 सिविल अस्पताल के बाहर लगाया विश्वास फाउंडेशन ने भंडारा

0
140
Chandigarh News

Chandigarh News: पंचकूला :विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से भंडारे का आयोजन किया गया। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि भंडारा सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के बाहर लंगर लगाया गया। भंडारे में आलू, पूड़ी, पेठा व खीर बनवाई गई।

सैंकड़ों बाहर से आए मरीजों व उनके अभिभावकों को भंडारा वितरित किया गया। इस भंडारा वितरण में विश्वास फाउंडेशन से मूलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, पवन मनचन्दा व वीना रानी ने बढ़ चढ़ कर सेवा की।