Chandigarh News: विश्वास फाउंडेशन ने बांटे मनीमाजरा इंदिरा कालोनी में जरूरतमंद लोगों को 150 गर्म कंबल

0
60
Chandigarh News

Chandigarh News: गत वर्षों की न्यायी इस वर्ष भी सदैव मानवता की सेवा भावना तथा समर्पण और सहयोग के उद्देश्य से विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से 150 गर्म कंबल ठण्ड से बचाव हेतू जरूरतमंद लोगों को वितरित किए।

यह कम्बल मनीमाजरा की इंदिरा कालोनी में बाल्मीकि मंदिर के पास तरपाल से बनी झुग्गिओं में गुजर बसर कर रहे जरूरतमन्द परिवारों को वितरित किए गए। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे पर राहत एवम खुशी झलक रही थी। इन बेसहारों तथा वंचितों पर सबकी नजर नहीं जा पाती।

विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास की मौजूदगी में व संस्था के अनुयायी ऋषि प्रभु विश्वास, साध्वी प्रीति विश्वास, खेम चंद गुप्ता, नेम चंद गुप्ता व हेम चंद गुप्ता ने मिलकर यह पुण्य कार्य किया। जरूरतमंदों की मदद में सदैव अपनी खुशी ढूंढना हमारा परम् धर्म होना चाहिए। विश्वास फाउंडेशन सदैव निस्वार्थ भावना से कार्यरत रहती है।