Chandigarh News : एसडीओ से इंजीनियरिंग-इन-चीफ और फिर जज बने विश्वकांत गर्ग

0
181
Chandigarh News : एसडीओ से इंजीनियरिंग-इन-चीफ और फिर जज बने विश्वकांत गर्ग
Chandigarh News : एसडीओ से इंजीनियरिंग-इन-चीफ और फिर जज बने विश्वकांत गर्ग

Chandigarh News : चंडीगढ़। पंजाब राज्य उपभोक्ता आयोग (Punjab State Consumer Commission) के नए नान ज्यूडिशियल मेंबर (non judicial member) विश्वकांत गर्ग (Vishvakant Garg) ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया।

गर्ग ने करीब 35 साल तक पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (Punjab State Power Corporation Limited) में सेवाएं दी है। पीएसपीसीएल (PSPCL) में उन्होंने बतौर एसडीओ (SDO) नौकरी ज्वाइन की थी। 2018 में वे इंजीनियरिंग-इन-चीफ (Engineering-in-Chief) के पद पर रिटायर हुए।

यहां ज्वाइन करने से पहले वे फरीदकोट जिला उपभोक्ता आयोग () में नान ज्यूडिशियल मेंबर भी रहे थे। उन्होंने पटियाला (Patiala) के थापर इंजीनियरिंग कालेज (Thapar Engineering College) से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी।

गर्ग ने कहा कि वे अपने अनुभव का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए करेंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि आयोग की अध्यक्ष जस्टिस दया चौधरी (Justice Daya Chaudhary) के साथ सहयोग में वे लोगों को जल्द न्याय दिला सकें। Chandigarh News

3 साल लड़ी कानूनी लड़ाई Chandigarh News

करीब 3 साल तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार उन्होंने ये पद हासिल किया है। उनके वकील आदित्य ग्रोवर ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से 3 साल पहले इस पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

इस पद के लिए गर्ग ने भी आवेदन किया और मेरिट लिस्ट में वे पहले नंबर पर थे लेकिन सरकार ने उन्हें नजरअंदाज कर तीसरे नंबर की कैंडिडेट को नियुक्त कर दिया था। गर्ग ने सरकार के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी।

हाई कोर्ट (High Court) ने गर्ग के पक्ष में फैसला सुनाया और उस नियुक्ति को खारिज कर दिया। फिर मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचा और वहां भी फैसला गर्ग के ही हक में हुआ। बुधवार को गर्ग पहले दिन आयोग पहुंचे और कोर्ट भी अटेंड की। Chandigarh News

यह भी पढ़ें : Chandigarh News : निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं की लगी हाजिरी