Chandigarh News: देश भगत रेडियो ने मनाया गुरदास मान का जन्म दिन। आज देश भगत रेडियो चंडीगढ़ ने गुरदास मान की 67वा जन्मदिन उनके मशहूर गाने के साथ मनाया विमल ऋिखा ने गुरदास मान का गाना दिल का मामला है कुछ तो करो सजण तौला खुदा दे वास्ते और छल्ला गाना गाकर गुरदास मान का जन्मदिन मनाया इस मौक़े रेडियो देश भगत के आर जे ने मिलकर विमल ऋिखा के गानों पर डांस किया व केक काटा यह गाने का कार्यक्र क़रीब तीन घंटे चला देश भगत कड़ियों आप की आवाज हर साल गुरदास मान जी का जन्मदिन
मनाता है