Chandigarh News: ग्रामीणों को बाल विवाह के नुकसान के बारे में दी जानकारी

0
99
Chandigarh News

Chandigarh News: नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने और महिलाओं /लड़कियों के अधिकारों और हक के बारे में 10 दिसम्बर महिला एवं बाल विकास विभाग की और से जागरुकता अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर के व्यक्ति और संगठन महिलाओं/लड़कियों के खिलाफ हिंसा और लिंग के आधार पर हिंसा के अन्य रुपों की रोकथाम व उन्मूलन का आह्वान करते हैं।

उन्होंने बताया कि आज ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। एएनएम, आशा वर्कर, पीएचसी, सीएचसी और डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों को बाल विवाह के नुकसान के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। 28 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला व ब्लॉक स्तर पर वेबनार का आयोजन किया जाएगा। 29 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायत विभाग के साथ घरों की विजीट कर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को युवा मामले विभाग सामुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दो दिसम्बर को शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर वेबनार और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरुकता के लिए अलग-2 कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इनमें घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, पॉश एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, वन स्टॉप सेंटर तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य स्कीमों के बारे में जानकारी को शामिल किया गया है। इस सम्बन्ध में शपथ समारोह, वेबिनार, आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा घरों में जाकर जानकारी देना, वर्कशॉप, सेमिनार, संध्या रैली आदि कार्यक्रमों को किया जा रहा है।