Chandigarh News: ग्राम वासियों ने कहा स्टेटस को लगे होने के बावजूद रास्ता निकालने की कोशिश कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन

0
204
Chandigarh News
Chandigarh News: वार्ड नंबर 23 में पड़ते सिंहपुरा गांव के लोगों द्वारा मंगलवार को रोष प्रदर्शन करते हुए बताया कि उनके गांव की पंचायती जमीन में से रास्ता निकालने के लिए बिल्डर पैमाइश करवाई जा रही है। जबकि इस जमीन पर स्टेटस को लगा हुआ है। लोगों ने आरोप लगाया के स्टेटस को के बावजूद नगर परिषद द्वारा पैमाइश करवाने का पत्र निकाला हुआ है। जोकि अदालत के आदेशों की उलंघना है। गांव निवासी गुरदीप सिंह, दर्शन सिंह, अमनदीप सिंह, गुरचरण सिंह, अवतार सिंह, जसविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, मलकीत सिंह, हरभजन सिंह, नरिंदर सिंह, दयाल सिंह, करनैल सिंह ,त्रिलोचन सिंह और रंजीत सिंह ने बताया की उनकी गांव की करीब 250 बीघे पंचायती जमीन है। जिस का अदालत में केस चल रहा है और सैशन कोर्ट से हाई कोर्ट के बाद केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।
जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टेटस को लगाया हुआ है। इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा पैमाइश करवाने का पत्र निकाल दिया है और पिछले तीन चार दिनों से कुछ अधिकारी यहां पैमाइश करने के लिए चक्कर भी लगा रहे हैं। लेकिन लोगों के विरोध के कारण वह खुलकर सामने नही आ पा रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस जमीन को दो तरफ से रास्ता लगाया जा रहा है और दोनों तरफ पंचायती जमीन है। सिंहपुरा गांव की साइड से जो रास्ता लगाया जा रहा है, उसे पहले नगर परिषद ने बंद करवा दिया था और सड़क पर गड्ढा खोदकर रास्ता बंद भी कर दिया था। लेकिन उसी रास्ते पर फिर से गटका डालकर उसे बनाया जा रहा है और नगर परिषद के अधिकारी कोई भी कार्रवाई नही कर रहे हैं।