Chandigarh News: चंडीगढ़ में ईको सिटी ज़ोन बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध,

0
64
Screenshot

Chandigarh News: चंडीगढ़ के सुखना वन के इको जोन को बढ़ाए जाने पर नयागांव के लोगों ने कहा कि इस ईको जोन में आने से उनके घरों को तोड़ा जा सकता है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए आज मंगलवार को नयागांव निवासियों ने बीजेपी नेता विनीत जोशी के साथ मिलकर मोर्चा खोल दिया है।

उनका कहना है कि हम वन विभाग और पंजाब सरकार की मनमानी को नहीं सहेंगे और अगर इन्होंने नियमों की अनदेखी की तो इसके खिलाफ धरना भी देंगे। लगभग 2 लाख से अधिक लोग इस फैसले से प्रभावित होंगे।

नयागांव घर बचाओ मंच के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के लिए 3 किलोमीटर तक के इको सेंसिटिव जोन घोषणा करने की पुरानी प्रस्तावित अधिसूचना को कैबिनेट की अप्रूवल के लिए दोबारा भेज दिया है।

दो लाख की आबादी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ेगा

जोशी ने कहा कि यह निर्णय मोहाली जिले के नयागांव, कांसल, करोरां और नाडा में रहने वाले गरीब और निम्न मध्यम वर्ग की दो लाख की आबादी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से कानून अनुसार बनाए मकान, दुकानें, अस्पताल, धार्मिक स्थल, होटल आदि को गिराने व तोड़ने की नौबत भी आ सकती है।

जोशी ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार द्वारा गठित तीन कैबिनेट मंत्रियों की उच्चस्तरीय समिति ने जनसुनवाई में लिखित में सौ से ऊपर आपत्तियां ली थी, लेकिन उन पर कानून अनुसार निर्णय लेने हेतु कोई मीटिंग नहीं की गई। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार द्वारा गठित तीन कैबिनेट मंत्रियों की उच्च स्तरीय समिति ने जनसुनवाई में जो लिखित में सौ से ऊपर आपत्तियां ली, उन पर कानून अनुसार निर्णय लेने हेतु तीनों विभागों के मंत्रियों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक तुरंत बुलाई जाए।