Chandigarh News: ग्राम पंचायतों समेत ग्रामीणों ने जताया हलका विधायक का आभार

0
51
Chandigarh News
Chandigarh News: डेराबस्सी के गांव हरिपुर हिंदुआ को सुंडर गांव से जोड़ने वाली मंडी बोर्ड के अधीन लिंक सड़क की रिकॉर्पेटिंग का काम पूरा होा गया है। इससे ग्रामीणों समेत आसपास उद्योगों के कर्मचारियों को काफी राहत नसीब हुई है। दोनों ग्राम पंचायतों समेत वहां के लोगों ने बेहद खस्ताहाल सड़क को नया बनाने पर हलका विधायक कुलजीत रंधावा समेत सरकार का धन्यवाद किया है।
पूरी ग्राम पंचायत और गांव के निवासियों ने रंधावा साहब के प्रयासों से बनी अच्छी सड़क के लिए उनकी सराहना की। सड़क की मरम्मत से गांव के निवासियों को आवागमन में होने वाली दिक्कतें दूर हो गई हैं और आम जनता को काफी लाभ हुआ है। ग्राम पंचायत ने कहा कि विधायक के प्रयासों से गांव की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। ग्रामीणों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के विकास कार्यों के लिए उन पर भरोसा जताया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि विधायक आने वाले दिनों में और भी महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए आगे आएंगे।