Chandigarh News: सड़क पर रेहड़ी लगाकर सब्जी-फल बेचने वाले बाल बाल बचे

0
258
Chandigarh News
Chandigarh News: ढकोली रेलवे फाटक के नजदीक शनिवार देर-रात एक तेज रफ्तार कार स्ट्रीट लाइट्स वाले पोल से टकराकर पलट गई। कार सवार व्यक्ति को आसपास के दुकानदारों ने बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला, घटना की जानकारी मिलती ही मोके पर कार चालक के जानकर मौके पर पहुंच गए और कार चालक को घर ले गए।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार की रफ्तार बहुत तेज थी और कार स्ट्रीट लाइट्स पोल से टकराकर हवा में उछलकर तीन बार पलट गई। इस दौरान सड़क पर रेहड़ी लगाकर सब्जी-फल बेचने वाले बाल बाल बच गए। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने कार को सीधा किया और कार चालक को कार से बाहर निकाला, दुकानदारों का कहना था कि कार चालक नशे की हालत में था और उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था।
इस हादसे में कार चालक को हल्की चोट आई है। दुकानदारों ने बताया कि यदि कार स्ट्रीट पोल से नहीं टकराती तो कार सड़क से गुजर रहे कई लोगों को रौंद देती और बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ढकोली पुलिस थाना से दो पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।