Chandigarh News | चण्डीगढ़ : चंडीगढ़ इंटरनेशनल गौडिया वेदांत ट्रस्ट के अध्यक्ष भक्ति वेदांत श्रीधर महाराज संकीर्तन प्रवचन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रूप से सेक्टर 20 स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में पधारे जहाँ उनका अभिनंदन किया गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि स्वामी जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे घोर अत्याचार व इस्कॉन मंदिरों पर हो रहे हमले की परिपेक्ष्य पर बोलते हुए कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर प्रतिदिन अत्याचार हो रहा है, मंदिरों को जलाया जा रहा है, हिंदुओं की बहू-बेटियों के साथ बलात्कार हत्याएं हो रही है व दुकानों को जलाया जा रहा है।
इस्कॉन के स्वामी चिन्मय महाराज जी को गिरफ्तार कर वकील तक नहीं दिया जा रहा है। ऐसी भयानक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित करना चाहिए और साथ ही दुनिया भर के हिंदुओं को एक होकर सामूहिक दबाव बनाना चाहिए। इसके साथ ही भारत सरकार को अपना प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश भेज कर सख्त चेतावनी देकर वहां पर शांति स्थापित करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा करने से धर्म स्वयं आपकी रक्षा करेगा। सनातन धर्म को आज तक कोई नहीं मिटा सका है और ना कोई भविष्य में मिटा सकेगा।