Chandigarh News: हिम एकता वेलफेयर महासंघ की अनूठी पहल

0
90
Chandigarh News
Chandigarh News: पंचकूला ( मैनपाल):-हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि पंचकूला द्वारा एक अनूठी पहल एकता का संदेश दे रही है। महासंघ  के फाऊंडर विक्रांत शर्मा ने बताया कि प्रमुख कार्यकर्ता अपने सदस्यों के जन्मदिन पर उनके घर जाकर हिमाचली टोपी पहनाकर तथा एक फलदार पौधा लगवा कर शुभकामनाएं दे रहे हैं। महासंघ के प्रमुख संगठन सचिव एन के शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई तथा  पौधारोपण करवाया गया। इस मौके पर महासंघ की विशेष टीम से  विक्रांत शर्मा की अध्यक्षता में अशोक प्रधान, ऊमेश शर्मा, विनोद शर्मा, देशराज, विनोद ढकौली मौजूद रहे।इस मौके पर अगले माह के ज्येष्ठ ऐतवार का लंगर पंचकूला सेक्टर 26में लगाया जाएगा। ओर नववर्ष की एक जनवरी को हलवे का प्रसाद वितरण होगा। ओर इसके अलावा अलग अलग फील्ड में  उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये जा रहे हैं।