Chandigarh News: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अधिकारियों के साथ बैठक

0
40
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़ में मेट्रो चलेगी या नहीं अभी यह तय नहीं हो पाया है ।वहीं पॉड टैक्सी पर भी विचार किया जा रहा है ।दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की चंदीगढ़ के अधिकारी के साथ एक मीटिंग रखी गई थी ।जिसमें शहर के ट्रैफ़िक को सुचारु करने पर विचार किया गया ।किस तरह के उपाय किए जाएं ।इसी को लेकर चली मीटिंग में कई सुझाव आए हैं ।वहीं कई तरह की बातें भी सामने आयी है । मीटिंग से यह लगता है कि अभी शहर में मेट्रो चलना इतना आसान नहीं है ,हालाँकि मंत्री द्वारा इस मामले को लेकर किसी तरह की भी कोई स्पष्ट राय नहीं दी गई है ।वहीं शहर के कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियोंसे मीटिंग की। इस दौरान मेट्रो रेल से लेकर चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरणसमेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि मेट्रो के मुद्दे को लेकर कुछजानकारियां उनके पास पहले ही थीं, लेकिन कुछ नई जानकारियां मिली हैं।प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर बन रही है।

जब उनसे पूछा गया कि मीटिंग में कोई और सुझाव भी आया है तो उन्होंने जबावदिया कि पाॅड टैक्सी का सुझाव आया है। जो कि सड़क के सेंटर वर्ग गज याग्रीन एरिया में चलाई जा सकती है। जिससे हैरिटेज सिटी को नुकसान नहीं होगा।जिस पर आगे विचार किया जा सकता है।

जब पत्रकारों ने कहा कहा कि इसका मतलब है कि मेट्रो नहीं चलेगी। उन्होंने कहाकि ऐसी बात नहीं है। सभी चीजों पर मंथन किया जा रहा है। ऐसी कोई बात नहींहै।

वहीं, उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर चंडीगढ़ में कोई समस्या नहीं है । आनेवाले 5–10 सालों के दौरान जितनी बिजली की जरूरत चंडीगढ़ को होगी वोडिमांड पूरी की जाएगी। हालांकि चंंडीगढ़ में बिजली पैदा नहीं होती है, लेकिनयूटी के बिजली को लेकर अच्छे समझौते हुए हैं।

ई बसें चलाने पर हुई चर्चा

ट्राइसिटी में लोग राेजाना आते जाते हैं। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली एककलस्टर है। पच्चीस तीस लाख की आबादी तीनों एरिया की है। ऐसे में इसएरिया पर ज्यादा ई बसें चलाई जा सकती हैं। पंजाब की मीटिंग में इस बारे मेंसुझाव आया था। जो कि लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा।

निजीकरण का फैसला यूटी को लेना है

बिजली विभाग के निजीकरण के मामले पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट मेंअपना आदेश दे दिया है। निजीकरण में अगले स्टैप क्या होंगे, इस बारे यूटीप्रशासन अपना निर्णय लेगा। यूटी प्रशासन निजीकरण करना चाहता है। हालांकिइसमें पहले से काम कर रहे मुलाजिमों का नुकसान नहीं होगा। उन्हें पूरे लाभ दिएजाएंगे। मीटिंग में लाल डोरा प्रोजेक्ट के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है।

चंडीगढ़ के कूडे़ से बनाएंगे चारकोल

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुलाजिमों की हाउसिंग स्कीम पर फैसला कोर्ट के आदेशके मुताबिक लिया जाएगा। वहीं, वेस्ट मैनेजमेंट पर यहां काम चल रहा है। एकडंपिंग साइट पर लोगों को दिक्कत है। इसलिए यहां पर प्रोसेसिंग प्लांट लगानेपर विचार किया जाएगा। वेस्ट से चारकोल बनाने की प्रक्रिया एनटीपीसी करताहै। इसको लेकर प्लानिंग की जाएगी। साथ ही चारकोल बनाकर दूसरे इलाकोंको भेजा जाएगा।

जम्मू कश्मीर से धारा 370 वापस आने की संभावना नहीं

इससे पहले हरियाणा सचिवालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा किजम्मू-कश्मीर की विधानसभा में अनुच्छेद 370 वापस आने की कोई संभावनानहीं है। अगर यह किसी की साजिश है तो इसे कभी सफल नहीं होने दियाजाएगा।

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली मीटिंग

मनोहर लाल खट्टर की चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से यह पहली मीटिंग थी।मीटिंग काफी अच्छे माहोल में हुई है। इससे पहले 14 मार्च 2023 को चंडीगढ़ केतत्कालीन प्रशासक बनबारी लाल पुरोहित ने जब पंजाब और हरियाणा कीमीटिंग बुलाई थी। तो मनोहर लाल हरियाणा के सीएम के रूप में मीटिंग मेंशामिल हुए थे। साथ ही उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई थी।