Chandigarh News: केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने किया विश्वास फाउंडेशन को सम्मानित

0
179
Chandigarh News
Chandigarh News: पंचकूला। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर 5 में टीबी के खात्मे के लिए 100 देशव्यापी सघन टीबी उनमोलन अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर टीबी मुक्त अभियान में विश्वास फाउंडेशन को निक्षेय मित्र के रूप में आमंत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि जगत प्रकाश नड्डा केन्द्रीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, सम्मानित अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्वास फाउंडेशन द्वारा 2022 से एडोपटेड 150 मरीजों को पोषक डाइट देने के अंतर्गत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे अन्य सेवा कार्यों को खुले शब्दों में सराहा। यह स्मृति चिन्ह गुरुदेव स्वामी विश्वास के आशीर्वाद से विश्वास फाउंडेशन की और से अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व सचिव ऋषि सरल विश्वास ने मिलकर रीसीव किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, परिवहन मंत्री अनिल विज व पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता मौजूद रहे।