Chandigarh News: राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षकों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

0
87
Chandigarh News
Chandigarh News

Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) का आयोजन का किया गया। इसमें सिविल सर्जन पंचकूला डा. मुक्ता कुमार मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने सर्वश्रेठ कार्य करने वाले प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षकों के कार्यों को सराहा। साथ ही उप सिविल सर्जन (आरकेएसके) पंचकुला डॉ. शिवानी सतीजा ने भी सभी बच्चों की सरहाना की और आगे भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी।

उन्होंने बताया कि ज़िला पंचकुला में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी गांवों में कुल 612 प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षिक कार्य कर रहे हैं। ये सभी प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षिक अपने आस पास के बच्चों और अपने गांव में अनेक विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए अहम भूमिका निभाते है।

अलग-अलग विषयों पर अपने सहपाठियों व दोस्तों को मिलकर बीमारियों से बचने के उपाए, सही खान-पान, एनीमिया, नशामुक्ति, एचआईवी, डब्ल्यूआईएफएस प्रोग्राम, स्वच्छता, टीकाकरण, इम्यूनाइजेशन आदि के बारे में जानकारी देते है।
कार्यक्रम में ज़िला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी, आरकेएसके के सभी नोडल अधिकारी, आशा वर्कर्स और प्रशिक्षित सहकर्मी शिक्षक उपस्थित रहे।