Chandigarh News : विकास नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में जले दो मोटरसाइकल

0
75
Two motorcycles burnt under suspicious circumstances in Vikas Nagar

(Chandigarh News) मनीमाजरा। मौलीं जागरा के विकास नगर में बीती रात संदिग्ध स्थितियों में दो मोटरसाइकिल को आग लगा गई । इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए हैं ।वहीं मोहम्मद इरफ़ान ने बताया कि उसने कुछ रोज़ पहले कुछ लड़कों की पुलिस को शिकायत दी ।उसके बाद 23 जनवरी को वह बच्चों को लेकर वापस आ रहा था ।

इसी दौरान कॉलोनी के ही दो लड़कों ने उसे पत्थर मारे जिससे एक पत्थर उसकी उंगली पर लगा और उंगली में फ्रैक्चर भी आया है ।दूसरा पत्थर उसकी गाड़ी के अगले शीशे पर मारा जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया ।इस मामले में उसने पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई है ।इरफ़ान ने बताया कि यह दोनों मोटरसाइकिल उसके रिश्तेदारों के हैं और उन्हें लगता है कि यह मोटरसाइकल भी उन्हीं लोगों ने जलाए हैं ।वही पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।

Chandigarh News : पीजीआईएमईआर टीम ने 3 विश्व-प्रथम प्रकाशनों के साथ मिनिमली इनवेसिव और एंडोस्कोपिक न्यूरोसर्जरी में तीन हालिया उपलब्धियां हासिल कीं