Chandigarh News: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में दो विदेशी छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहले मामले में तंजानिया की छात्रा नूरु मारी की उसके बैचमेट ने हत्या कर दी। इसके बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार जाम्बिया के छात्र सवियर चिकोपेला ने पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं थाना सिटी खरड़ में मोहाली पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। तंजानिया की छात्रा नूरु मारी की हत्या के आरोप में सवियर चिकोपेला को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच किसी विवाद के चलते यह घटना हुई।
आरोपी सवियर चिकोपेला को खरड़ के सनी एनक्लेव पुलिस चौकी में रखा गया था। बुधवार रात करीब 1 बजे उसने लॉकअप की सलाखों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल, खरड़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोनों घटनाओं ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के परिसर में गहरी चिंता और तनाव पैदा कर दिया है। छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है।
|