Chandigarh News: कराटे कोचों के लिए दो दिवसीय आधिकारिक सेमिनार आरंभ

0
81
Chandigarh News
Chandigarh News: एमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ ने आधिकारिक सेमिनार का आयोजन महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया के श्रीमती सिकंदरा देवी मल्टीमीडिया हाल में किया। इस ऑफिशिएटिंग सेमिनार का शुभारंभ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट संदीप कौर ने किया।
कार्यक्रम के दौरान एजुकेशन डिपार्मेंट, पंजाब से सोहित वर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। एमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के अध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा और महासचिव मंसाराम मौर्य ने बुके देकर उनका स्वागत किया। ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट संदीप कौर ने उपस्थित कराटे खेल के कोचेज़ को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने उद्देश्यों को ध्यान में रखकर कड़ी परिश्रम से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी कराते की खिलाड़ी रह चुकी हैं। यह खेल तन और मन से व्यक्ति को स्वस्थ रखती हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य सकारात्मक सोच के साथ करें। उन्होंने विद्यार्थी काल के कई अनुभव उनके साथ शेयर किए। विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित सोहित वर्मा ने सभी कोचों को खेल के साथ-साथ स्टडी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उन्हें जीवन में अधिक लाभ मिलेगा। डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि जीवन के उतार-चढ़ाव को नजर अंदाज करते हुए कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होना चाहिए। मंसाराम मौर्य ने इस सेमिनार का विवरण देते हुए कहा कि इससे भविष्य में प्रशिक्षण देते समय नई तकनीक से खेल में नवीनता आएगी। यहां बताने योग्य है कि एमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ विशेष तौर पर कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया और चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध रखती है।