Chandigarh News: उत्तराखण्ड कला मंच, चण्डीगढ़ द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आज से

0
78
Chandigarh News

Chandigarh News: उत्तराखण्ड कला मंच, सेक्टर 55, 56 व पलसोरा द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 तथा 26 जनवरी को सेक्टर-56 में राममंदिर के पास किया जायेगा। मंच के प्रधान सुनील सिंह गुसाई ने बताया कि मंच द्वारा यह 7वीं क्रिकेट प्रतियोगिता है।

यह प्रतियोगिता खेल भावना को उजागर करने तथा नई पीढ़ी को नशे से दूर रखने हेतु मंच द्वारा एक छोटा प्रयास है। मंच के खेल सचिव बिजेंद्र राणा ने बताया कि मैच में 16 टीमें देव भूमि, जीरकपुर, हिमालयन क्लब, पंच प्रयाग, चंडीगढ़, पौड़ी-गढ़वाल एकता मंच, चंडीगढ़, राठ त्रिपट्टी विकास समिति, चंडीगढ़, फ्रेंड्स क्लब, कुमाऊं सभा चंडीगढ़, चौथाण विकास समिति, दीबा जागृति समिति, जय मां ज्वालपा देवी, नागराज समिति मनियारसूं, हाई कोर्ट-11, उत्तराखंड युवा क्लब, उत्तरांचल रामलीला सेक्टर-40, पौड़ी-11, द्वारी खाल ब्लॉक, उत्तराखंड युवा मंच, चंडीगढ़ भाग लेंगी।