Chandigarh News: दो बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यक्ति से चाकू की नोक पर की लूट, मामला दर्ज

0
111
Chandigarh News
Chandigarh News|जीरकपुर : शहर में लूट, स्नैचिंग और चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अपराधियों द्वारा दिन दिहाड़े लूट पाट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। सिंघपुरा गांव की सनसाइन एन्क्लेव सोसायटी में घर के बाहर एक व्यक्ति से बाइक सवार दो लुटेरों ने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ 304, 3(5)बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मकान नंबर 86-सी सनसाइन एन्क्लेव नजदीक डीपीस प्ले स्कूल सिंघपुरा निवासी दीपक मेहरा ने बताया कि उसका टिफिन सर्विस का काम है और बीते दिनों वह शाम करीब 4 बजे अपने दोस्त की गाड़ी में बैठा था। उसके दोस्त ने उसे साउथ सिटी सोसायटी के नजदीक उतार दिया, वह अपने दोस्त से मिलकर वापिस घर के तरफ आ रहा था। इस दौरान जब वह अपने घर वाली गली में दाखिल हुआ तो पीछे से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आई जिस पर दो युवक सवार थे जिन्होंने उसे रोक लिया और चाकू निकालकर उसके गले से सोने की चेन और कान से डायमंड का कोका छीन लिया और मौके से फरार हो गए।  दीपक मेहरा बताया मोटरसाइकिल सवार युवक चंद मिनटों में दिनदिहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए उसने उनका पीछा भी किया लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए।