Chandigarh News: क्लबों में बम धमाके मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पंजाब और हरियाणा के हैं आरोपी युवक

0
104
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित डि’ओरा व सेविले क्लब के बाहर बम धमाके के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाइक पर आए दो युवक विस्फोट कर मौके से फरार हो गए थे। आरोपियों और पुलिस के बीच शुक्रवार शाम को हिसार में मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोलियां लगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरप्तार कर लिया। दोनों को हिसार के अस्पताल मे भर्ती करवाए गए हैं। इनहें पकड़ने के लिए चंडीगढ़ पुलिस और हिसार की एसटीई ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। आरोपियों की तरफ से की गई फायरिंग में 2 एएसआई संदीप और अनूप बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बच गए। दोनों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगी। आरोपियों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई हैं। आरोपियों में एक हरियाणा के सिरसा और दूसरा पंजाब के खरड़ का रहने वाला है।
सोमवार रात को सेक्टर-26 स्थित डि’ओरा और सेवले क्लब के बाहर बाइक पर आए दो युवक विस्फोट करके मौके से फरार हो गए थे। धमाके से क्लब के सभी शीशे चटक गए थे। इसके बाद मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इस बम ब्लॉस्ट की जिम्मेदारी ली थी। फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड करके लिखा है कि चंडीगढ़ में हुए बम ब्लॉस्ट हमने करवाया है। हालांकि बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था।
इसके बाद जांच टीमें इस घटना को फिरौती मांगने के अलावा आतंकी गतिविधियों से भी जोड़कर देख रही थी। वहीं जिस जगह यह ब्लास्ट हुए हैं, यूटी पुलिस का आप्रेशन सेल व सेक्टर-26 थाना घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर ही स्थित है।