Chandigarh News: गिल कॉलोनी में किया गया तुलसी विवाह का आयोजन

0
81
Chandigarh News
Chandigarh News: यहां के बलटाना क्षेत्र में स्थित गिल कॉलोनी में स्थित दुर्गा मंदिर में  मंगलवार को तुलसी विवाह का आयोजन किया गया जिसमें सारी किस कॉलोनी के निवासियों ने हिस्सा लिया। इस मौके तुलसी जी की तरफ से सैनी परिवार द्वारा तथा शालिग्राम जी की तरफ से विजय कुमार जी के परिवार का विशेष योगदान रहा। इस संबंधी जानकारी देते हुए दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष सतपाल त्यागी तथा गिल कॉलोनी के अध्यक्ष अमरजीत तनेजा तथा समाजसेवी राजेंद्र सिंगला ने बताया के सबसे पहले दोपहर 2:00 बजे शालिग्राम जी की बारात का आयोजन किया गया जो के पूरी गिल कॉलोनी में से होते हुए दुर्गा मंदिर में पहुंची। इसके बाद सैनी परिवार द्वारा तुलसी विवाह करवा कर कन्यादान किया गया तथा कॉलोनी वासियों द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया। इस मौके बिट्टू, सुनैना सिंगला, शकुंतला शर्मा, सुलेखा त्यागी, पायल अरोड़ा, राज आहूजा, हर्ष अरोड़ा, दीप्ति तनेजा तथा अन्य कॉलोनी निवासी मौजूद थे।