Chandigarh News: शहर में बहुत से बिल्डरों द्वारा नियमों की ताक पर अपने प्रोजेक्ट में बदलाव करते हुए अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहे हैं और अपनी मनमर्जी से पार्किंग की जगह पर ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं। इन अवैध रूप से लगाए जा रहे टयूबवेलों संबंधी शिकायतें नगर कौंसिल के अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद ही अधिकारियों को कार्रवाई करनी याद आती है लेकिन फिर भी काम बंद नहीं करवाया जाता।
पार्किंग की जगह पर एक नहीं अनेक ट्यूबवेल लगे हुए हैं और लगातार नए ट्यूबल भी लगाए जा रहे हैं। बलटाना चौंकी की तरफ जाने वाली सड़क पर नगर कौंसिल दफ्तर से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर भी एक ट्यूबवेल पार्किंग की जगह पर लगाया जा रहा था जिसको अधिकारियों द्वारा काम मुकम्मल करने का पूरा-पूरा समय दिया जा रहा है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। इस लग रहे ट्यूबवेल का काम निरंतर जारी है जिसको एक बार नगर कौंसिल की टीम द्वारा रुकवा दिया गया था परंतु कल काम फिर से शुरू हो गया।
जानकारी के अनुसार जहां पर यह ट्यूबवेल लगाया जा रहे हैं वह एरिया बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ के अधीन आता है परंतु शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टी होने के कारण यह लोग ट्यूबवेल लगाने के काम तीव्र गति से कर रहे हैं।
अब यहां पर यह प्रश्न उठता है कि क्या नगर कौंसिल के अधिकारियों के पास इतनी पावर नहीं है कि वह बिल्डरों द्वारा लगाए जा रहे अवैध रूप से लगाए जा रहे ट्यूबल के काम को बंद करवा सकें अथवा क्या अधिकारी इन कामों को रोकने के लिए अपनी पावर का प्रयोग करना ही नहीं चाहते? 6 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में अगर ऐसे ही धड़ल्ले से ट्यूबवेल लगते रहे तो आने वाले समय में लोगों के लिए पीने वाले पानी की समस्या सबसे बड़ी समस्या बन कर रह जाएगी।