Chandigarh News: आज श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारे लगाये गये। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान दिनेश बंसल ने बताया कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भी ट्रस्ट द्वारा दो जगह विशाल भंडारे लगाये गये।जिसमें एक भंडारा प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति दिनेश चंद अग्रवाल और दूसरा भंडारा में भारत अग्रवाल के परिवार की और से विशेष सहयोग किया गया था।इस भंडारे में हजारों जरूरतमंद लोगों ने भंडारा प्रशाद ग्रहण किया था।
दिनेश बंसल ने बताया कि आज के भंडारों में कढ़ी, चावल, हलवा, सब्जी, पूरी का विशेष तौर पर प्रशाद लगाया गया। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु भंडारा लगाने चाहते हैं वह श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला के किसी भी ट्रस्टी साथी से संपर्क कर सकते हैं। बंसल ने भंडारा बुकिंग के लिए मोबाइल न जारी किया जिसमें 9877317004, 9877660975, 7973066714 शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंगलवार ट्रस्ट द्वारा भंडारा लगाया जाता है। जरूरत होने पर कभी भी भंडारा की व्यवस्था की जाती है। कोई भी श्रद्धालु भंडारा के लिए ट्रस्ट से संपर्क कर सकता है।
इस अवसर पर दिनेश चंद अग्रवाल, सुनील गर्ग, कमल अग्रवाल, मोहन लाल गर्ग, जीवन समेत भारत कुमार अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, सुभम अग्रवाल, कृशव अग्रवाल, राजीव खुंगर, मणि खूंगर, मयंक बंसल आदि ने उपस्थित होकर बालाजी महाराज जी की सेवा कर पुण्य के भागीदार बने।
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के तत्वाधान में एक वर्ष में चार बड़ी विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा चुका है। जियामें हजारों भक्तों ने बालाजी महाराज का गुणगान किया और बालाजी महाराज से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करवाने हेतु अर्जी लगाई हैं।