Chandigarh News: ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन

0
168

चंडीगढ़ (आज समाज): चंडीगढ़ में चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की तरफ से मंगलवार एकप्रदर्शन किया गया है। इस प्रदर्शन मे ड्राइवर और कंडक्टरों की तरफ से डायरेक्टरके दफ्तर का घेराव किया गया है। वहीं मांगे न मानी जाने पर 30 तारीख को बड़ेप्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस दौरान डायरेक्टर और चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन कापुतला फूंका जाएगा। कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारी मांगे सुनने के बादकार्रवाई की बात कहते हैं। लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जाता है।

इन मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन 

चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान जसवंत सिंह ने बताया कि वहअपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से प्रशासन से मांग रख रहे हैं।लेकिन प्रशासन की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनकी मांग है किड्राइवर और कंडक्टर अगर आउटस्टेशन जाते हैं तो उनका नाइट अलाउंस कम सेकम ₹800 किया जाना चाहिए। हफ्ते में 48 घंटे की आड़ में ओवर टाइम कीकटौती को बंद किया जाना चाहिए। अगर कोई ड्राइवर और कंडक्टर ओवरटाइमलगता है, तो उसको छुट्टी देने के बजाय उसके पैसे दिए जाने चाहिए। चंडीगढ़शहर के अंदर हर रोज ट्रैफिक बढ़ रहा है। लेकिन सीटीयू की तरफ से लोकलबसों के रनिंग टाइम में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसमें भी सुधार किया जानाचाहिए। ड्राइवर और कंडक्टर के जो प्रमोशन बकाया है, वह प्रमोशन भी जल्द सेजल्द किए जाने चाहिए।

बस खराब होने पर मिले सवारी को बकाया किराया 

हड़ताल कर रहे ड्राइवर और कंडक्टर की मांग है कि अगर कोई बस चंडीगढ़ सेबाहर जा रही है और वह रास्ते में खराब हो जाती है तो सवारी को उसका बकायाकिराए का पैसा दिया जाना चाहिए। क्योंकि ऐसी स्थिति में सवारी ड्राइवर औरकंडक्टर के साथ लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर देती हैं। वहीं पिछले दिनोंइलेक्ट्रिक बसों के ड्राइवरों की तरफ से डीसी रेट लागू करने के लिए हड़ताल कीगई थी। उनका डीसी रेट भी लागू किया जाना चाहिए।  ड्राइवर और कंडक्टरों कोनेशनल हॉलिडे के दिन का अलग से भुगतान किया जाना चाहिए। अब सीटीयू  केयह ड्राइवर और कंडक्टर 30 जुलाई को चंडीगढ़ में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।