Chandigarh News: 222 बार तोड़ा था ट्रैफिक नियम: ट्रैफिक सेफ्टी साइन बोर्ड लेकर मटका चौक पर चालक ने दी ड्यूटी
Screenshot
Chandigarh News: 222 बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पंचकूला निवासी दीपक ने मंगलवार को मटका चौक पर शाम 4 बजे से 6 बजे तक ट्रैफिक पुलिस के साथ सजा के तौर पर ड्यूटी की। दीपक ने हाथों में ट्रैफिक सेफ्टी साइन बोर्ड लेकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। लोगों को ट्रैफिक सेफ्टी साइन के पंपलेट्स भी बांटे। उनके साथ ट्रैफिक पुलिस के एसआई हीरा सिंह और अन्य ट्रैफिक पुलिकर्मी मौजूद रहे।
दीपक ने बताया कि उनका सेक्टर-26 में कारोबार है। काम के चलते उन्हें रोजाना सुबह 6 बजे सेक्टर-26 में पहुंचना होता है। दीपक कम्युनिटी सर्विस देने के लिए घर से कैब में आए थे। उन्होंने ड्यूटी के दौरान मुंह पर मास्क पहनकर रखा। शाम के समय मटका चौक से पुलिस अधिकारी, जज और अन्य विभागों के अधिकारियों की गाड़ियां भी गुजर रही थी।
चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजीएम) ने 7 फरवरी को दीपक को कम्युनिटी सर्विस (किसी भी चौक पर खड़े होकर ट्रैफिक ड्यूटी करने ) के साथ 43 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। पुलिस ने बताया कि 15 दिन रोज ट्रैफिक ड्यूटी करेगा।
सभी चालान पंचकूला से सेक्टर-26 तक के रास्तों पर हुए
दीपक ने 44 बार लाल बत्ती तोड़ी, 168 बार ओवर स्पीड और अन्य नियम तोड़े हैं। दीपक ने बताया कि उसके सभी चालान पंचकूला से सेक्टर-26 तक के रास्तों पर ही हुए हैं। सुबह खाली सड़कें होने के चलते लाल बत्ती और तेज रफ्तार के चालान हुए। दीपक के अनुसार वह 80 से 100 की रफ्तार से कार चलाते थे। बता दें कि दीपक के मोबाइल पर कॉल आई तो उन्होंने ट्रैफिक सेफ्टी साइन बोर्ड पकड़कर ही मोबाइल पर बात की। हालांकि 6 बजते ही वह ट्रैफिक पुलिस के एसआई हीरा सिंह को कहने लगे कि क्या वह जा सकते हैं। इसके बाद उन्हें भेज दिया गया।
कहा- कभी थाने और अदालत नहीं गया, न कभी गलत काम किया
दीपक ने बताया कि आज तक उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया। कभी थाने और अदालत नहीं गए। यहां तक कि सेक्टर-29 ट्रैफिक लाइन भी नहीं देखा। दीपक ने बताया कि चालान का उनके मोबाइल पर एक भी मैसेज नहीं आया। आरएलए ने उनके घर के पते पर 222 चालान का लेटर भेज दिया। दीपक ने कहा कि अगर चालान की जानकारी उन्हें पहले मिल जाती तो वह दोबारा ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ते।
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों पर अदालत 17 फरवरी को निर्णय लेगी
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कई आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की एक लिस्ट तैयार की है। जिसमें कई ऐसे वाहन चालक ऐसे भी हैं जो 100 या फिर 200 से अधिक बार भी ट्रैफिक नियम तोड़ चुके हैं। हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने 10 वाहन चालकों की सूची अदालत को सौंपी है। अदालत 17 फरवरी को निर्णय लेगी। चंडीगढ़ में एक बाइक का 411 से ज्यादा चालान कट चुका है। यह बाइक सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन के पते पर दर्ज है। इतने ज्यादा चालान होने पर सेक्टर-17 स्थित आरएलए ने बाइक नंबर की सभी तरह की सर्विस बंद कर दी थी।