Chandigarh News: पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के निर्देशन मे पुलिस उपायुक्त, अपराध और यातायात पंचकूला मुकेश मल्होत्रा के आदेशानुसार इंचार्ज ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत शहर को जाम की असुविधा से बचाने के लिए सड़क पर कहीं भी खड़े होकर सवारी बैठाने व उतारने वाले ऑटो चालकों, दुकानों के सामने सड़क पर अनाधिक्रित पार्क करने वाले वाहनों के चालान किए गए।
इस अभियान के सफल आयोजन के लिए अलग-2 तीन टीम बनाकर थाना सुरजपुर के अधिकार क्षेत्र मे इंचार्ज थाना सुरजपुर नरेंद्र कुमार द्वारा पिंजौर बाजार मे व उप निरीक्षक धर्मेंद्र द्वारा मल्लाह मोड़ पिंजौर से कालका क्षेत्र मे और सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा पिंजौर-बद्दी राजमार्ग पर अपनी टीम के साथ जाम मुक्त शहर व सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले अलग अलग वाहनों के मैनुअल रूप से 9 व आनलाइन फोटो के मध्यम से 8 चालान, जो की कुल 17 चालान किए गए।
सभी ऑटो चालकों को निर्धारित संख्या मे सवारी बैठाकर व अपने ऑटो के पूरे कागजात रखकर चलाने के निर्देश दिये गए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर की टीम द्वारा पिंजौर-कालका बाजार मे दुकानदारों को अनुरोध किया गया की बाजार मे किसी प्रकार के अवैध अतिक्रमण न होने दे जो की ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर द्वारा आमजन की सुरक्षा व सुविधा के लिए किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जायेगा। अब अगर किसी व्यक्ति विशेष या दुकानदार या वाहन चालक द्वारा अनाधिक्रित पार्किंग/ अतिक्रमण किया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।