Chandigarh News: ट्रेफ़िक पुलिस द्वारा बढ़ रही धुंध को देखते हुए वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए हैं। इस मुहिंम को अंजाम देने के लिए डीएसपी करनैल सिंह भी मौजूद रहे। ट्रेफिक पुलिस द्वारा इस दौरान करीब 50 से ज्यादा वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए। इस दौरान बात करते हुए डीएसपी करनैल सिंह ने बताया की इन दिनों धुंध बढ़नी शुरू हो गई है। जिस कारण वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए जा रहे हैं ताकि हादसों से बचा जा सके।
क्योंकि धुंध व रात के समय रिफलेक्टर चमकते हैं और आगे जा रहे वाहन का पता चल जाता है और हादसों को टाला जा सकता है। इस दौरान ट्रक, टैंपु ट्रेवल, ऑटो व बसों आदि के पीछे रिफलेक्टर लगाए गए। इसके साथ ही ट्रेफिक पुलिस द्वारा लोगों यातायात नियमों के बारे में भी समझाया और उलंघना करने वाले के चालान करने की चेतावनी भी दी। डीएसपी करनैल ने बताया कि ट्रेफिक नियमों कि पालना करना हम सब की खुद की जिम्मेवारी है।
उन्होंने लोगों को समझाया के हादसों में हर वर्ष सैंकड़े लोग अपना कीमती जीवन गवां देते हैं और उसका खमियाजा उनके परिवारिक मैंबरो को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा के वाहनों धीमे गति से चलाने से और नियमों का पालन करने हादसों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने लोगों को यह भी क्लियर किया के चलान करना का उनको कोई शोक नही है बलिक वह लोगों के फायदे के लिए करते है ताकि लोग ट्रेफिक नियमों के प्रति अवेयर हो सके और लोगों की कीमती जान को बचाया जा सके, यहीं हमारा फर्ज है।