चंडीगढ़ (आज समाज): चंडीगढ़ की महिलाओं ने ट्राइसिटी चंडीगढ़ में जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के उत्थान के लिए बीड़ा उठाते हुए ”आर बी युवा शक्ति फाउंडेशन” नाम से एक एनजीओ का गठन किया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 45 के श्री राधा बल्लभ भागवत सेवा ट्रस्ट के अंतर्गत काम करने वाली इस एनजीओ की खासियत यह है कि इसमें लगभग 50 से अधिक युवा महिलाएं जुड़ी हैं, जिन्होंने जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की सेवा का बीड़ा उठाया है। श्री राधा बल्लभ भागवत सेवा ट्रस्ट के संस्थापक श्री विजय शास्त्री ने बताया कि ट्रस्ट के अंतर्गत गठन की गई इस एनजीओ के सदस्यों की ओर से ‘अपना फाउंडेशन’ मोहाली के बच्चों को गर्म और ठंढे जल के लिए बोतले बांटी गई। उन्होंने बताया कि एनजीओ की ओर से भविष्य में समाज सेवा के क्षेत्र, जैसे कि स्वस्थ्य जाँच शिविर व रक्त दान शिविर के आयोजन के साथ साथ जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के सेवा और उनकी अन्न, दवाएं तथा रोजमर्रा के काम आने वाली अन्य जरूरी वस्तुओं को उपलब्ध करवाया जायेगा। इस अवसर पर फाउंडेशन की सदस्य मनीषा पटियाल, वन्दना शर्मा, ऋतू सोनी , पिंकी, सोनिया, वर्षा, निशा,मनीषा भट्ट और स्वाति चौहान उपस्थित रही और आगे भी समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं ।
श्री राधा बल्लभ भागवत सेवा ट्रस्ट एवं आर बी युवा शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक कथा व्यास श्री विजय शास्त्री ने बताया की श्री राधा बल्लभ ट्रस्ट एवम राधा बल्लभ महिला मंडल के माध्यम से विगत कई वर्षों से धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं समाज सेवा और नव युवक युवतियों को धर्म के साथ साथ समाज सेवा से भी जोड़ने के लिए ये फाउंडेशन बनाई गई है ।
अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…
दो-दो पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम में होगा बदलाव Weather Update (आज समाज),…
सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से रचाई शादी Neeraj Chopra Marriage (आज समाज) पानीपत:…
कुछ स्थानों पर हो सकती है ओलावृष्टि Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा मे कल…
रात को अंगीठी जलाकर सो गए तीन दोस्त, एक की हालत गंभीर Delhi News (आज…
कई राज्यों में जनजीवन को प्रभावित करेगा तूफान, 7 करोड़ लोगों के प्रभावित होने की…