Chandigarh News: आज समाज की ख़बर पर लगी मुहर

0
106
Chandigarh News
Screenshot

Chandigarh News: आज समाज की ख़बर पर एक बार फिर से मोहर लगी है ।एक तरफ़ जहाँ के आज समाज द्वारा  पहले ही इस बात की जानकारी दी गई थी की आम आदमी पार्टी से मेयर पद की उम्मीदवार प्रेमलता होगी ।इसी तरह भाजपा मेयर पद के लिए  हरप्रीत कौर बबला को उम्मीदवार बना सकता है ।

यह शनिवार को इस बात पर मुहर लगी है और आम आदमी पार्टी ने प्रेम लता को मेयर पद का उम्मीदवार बना दिया है ।वहीं भाजपा ने कुछ रोज़ पहले ही हरप्रीत कौर बबला को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था ।आज दोनों ने ही अपना नामांकन पत्र दाख़िल कर दिया है।

चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नामांकनभरे गए।

आम आदमी पार्टी से प्रेम लता ने भरा मेयर पद का नामांकन मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की प्रेमलता और भाजपा की हरप्रीत कौरबबला के बीच मुकाबला होगा। सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस केजसबीर सिंह बंटी और भाजपा के बिमला दुबे के बीच मुकाबला होगा। वहीं डिप्टीमेयर पद के लिए कांग्रेस की तरुणा मेहता और भाजपा के लखबीर बिल्लू के बीचप्रतिस्पर्धा होगी।

आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए पार्षद प्रेमलता को उम्मीदवार घोषित कियाहै। हालांकि प्रेमलता को उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कांग्रेस के कुछ पार्षदोंमें नाराजगी देखी जा रही है। अभी कोई खुल कर बोलने पर तैयार नहीं है लेकिनसूत्रों का कहना है कि पंजाब भवन में हुई बैठक के दौरान जब प्रेमलता के नाम कीघोषणा हुई तो कांग्रेस के पार्षद और आम आदमी पार्टी की एक पार्षद ने अपनीनाराजगी दिखाई है।

30 जनवरी को होगा मेयर का चुनाव

30 जनवरी को मेयर चुनाव होने हैं। इससे पहले यह चुनाव 24 जनवरी को होनाथा, जिसके लिए 20 जनवरी को नामांकन था। भाजपा और कांग्रेस ने नामांकनभी भर दिया था, लेकिन इस बीच हाईकोर्ट ने चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दियाथा। इसी वजह से अब शनिवार को दोबारा नामांकन हो रहें हैं।

बीजेपी बोली- इनकी पार्टी इकट्ठी नहीं हो पा रही

मेयर कुलदीप कुमार ने कहा कि इस बार मेयर पद का चुनाव आम आदमी पार्टीही जीतेगी। मेयर पद के लिए आप की दावेदार प्रेमलता ने कहा कि अगर वे जीतींतो चंडीगढ़ के लिए काम करेंगी और अपने से छोटे कार्यकर्ताओं की सलाह केसाथ चलेंगी। कांग्रेस की तरुणा मेहता ने बताया कि वह इसे एक अवसर की तरहले रहीं है।

जबकि बीजेपी के प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा कि आप एकजुट नहीं है। इनकोमेयर पद के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ेगी

मेयर पद की दावेदार पार्षद अंजू कत्याल नहीं पहुँची नामांकन में ,सोशल मीडिया पर दी सफ़ाई

नामांकन के दौरान ही आम आदमी पार्टी में अभी से ही फूट दिखाई देने लगी है ।मेयर पद की प्रबल दावेदार  पार्षद अंजू कात्याल मेयर पद के नॉमिनेशन में नहीं पहुँचीं ।बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर सफ़ाई दी कि उनके पिता की तबीयत ख़राब है इसलिए मैं इसमें शामिल नहीं हुई।