Chandigarh News: आज पंचकूला के सेक्टर 16 /17 की डिवाइडिंग रोड पर पूरे शहर में मुख्य सडको  पर लगी एलइडी लाइट्स

0
2754
Chandigarh News
Chandigarh News: आज पंचकूला के सेक्टर 16 /17 की डिवाइडिंग रोड पर पूरे शहर में मुख्य सडको  पर लगी एलइडी लाइट्स के ऑटोमेटिक सिस्टम का उद्घाटन  पंचकूला के महापौर श्री कुल भूषण गोयल जी ने व वार्ड पार्षद श्रीमती रितु गोयल ने नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया ।
इस प्रोजेक्ट के अधीन सारे शहर की मेंन रोड की लाइट्स को जोड़ने वाली केबल व अगर स्ट्रीट पोल नहीं लगा है वह भी लगाया जाएगा और सभी लाइट कंप्यूटर द्वारा केंद्रित जगह पर ऑन ऑफ की जा सकेंगे । इस प्रोजेक्ट में पूरे शहर की लाइट जो लग चुकी हैं उनका ऑपरेशन तथा ऑन ऑफ करने की प्रक्रिया ऑटोमेटिक हो जाएगी।
इस प्रोजेक्ट पर लगभग 5:30 करोड़ का खर्चा आएगा एलईडी लाइट पहले ही लग चुकी हैं और पोल इत्यादि  का काम भी पहले हो चुका है । इस पूरे प्रोजेक्ट में कॉरपोरेशन द्वारा लगभग 13 करोड रुपए का खर्चा आएगा और यह सारा प्रोजेक्ट आगामी अप्रैल माह तक पूरा हो जाएगा।
अवसर पर जॉइंट म्युनिसिपल कमिश्नर श्रीमती नवनीत कौर , कारपोरेशन के एक्सईएन तथा उनका पूरा स्टाफ के साथ-साथ पार्षद जय कौशिक सोनिया सूद, सुनीत सिंगला ,सुरेश वर्मा  ऊषा रानी ,पूर्व पार्षद सी बी गोयल के अलावा वार्ड से श्रीमती सुनीता गोयल  , सविता जैन , अनिल गोयल , सुनीता गर्ग और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक , महामन्त्री अमित शर्मा, सतपाल गुप्ता,  राजेन्द्र नुनीवाल, जसवीर गोयत आदी काफी  संख्या मे वार्ड के निवासी उपस्थित रहे।