Chandigarh News: पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज ने सभी थाना प्रभारियों व क्राइम ब्रांच इन्चार्ज को जिला में सभी आपराधिक गतिविधियों को सख्त नजर रखने के आदेश दिये थे। आज सेक्टर-14 स्थित एसीपी क्राइम ऑफिस में एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने प्रेस कांस्फ्रैंस के माध्यम से कार में अवैध हथियारों के साथ मौजूद तीन युवकों को काबू करने के मामले की विस्तृत जानकारी सांझा की।
27 अप्रैल की दोपहर को पुलिस को गुप्त सूत्रो से सूचना मिली थी कि सुखोमाजरी बाईपास के पास एक कार मे मौजूद तीन युवक अवैध हथियारों के साथ किसी शख्स को मारने कि प्लानिंग कर रहे थे। सूचना के अनुसार तीनों युवक लोकेशन प्राप्त करने उपरांत उस शख्स को मारकर जल्द से वहां फागने की फिराक में थे। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार की व बुलेट प्रुफ जैकेट के साथ रवाना हुई।
पुलिस को सूखोमाजरी बाईपास की तरफ करीब 70 मीटर की दूरी पर गाडी दिखाई दी जिसमे तीनो युवको के होने की सूचना थी। पुलिस ने योजना के तहत आरोपियो की कार को बीच मे लेते हुए एक गाडी आगे और एक गाडी पीछे लगा दी और उनको घेर लिया।
इस बीच एएसआई प्रदीप ने ड्राईवर सीट पर बैठे युवक को, एएसआई परविन्द्र सिंह ने गाडी मे अगली कडक्टर सीट पर बैठे युवक को, व मुख्य सिपाही जसविन्द्र सिंह ने गाडी मे पिछली सीट पर बैठे लडके को काबु किया। युवको की पहचान मनदीप पुत्र नरेश पाल वासी गाँव बतौड पंचकूला उम्र 31 साल, अमनदीप पुत्र ज्वाला राम वासी गाँव खेडा वाली जिला पंचकूला उम्र 23 साल, नाम विक्की पुत्र दर्शन सिंह वासी भुना जिला फतेहाबाद उम्र 22 साल के रुप मे हुई है।
तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी मनदीप से एक देशी पिस्टल व चार जिंदा रौंद, अमनदीप की तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल व तीन जिंदा रौंद व विक्की की तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाईसेंस आदि पेश नही कर सके।
एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि तीनों युवक जर्मनी में बैठे हरसिमरन सिंह उर्फ सीमू वासी नबीपुर अंबाला के कहने पर घटना को अंजाम देने आए थे। सीमू पंचकूला में रहने वाले किसी युवक की फोटो व लोकेशन भेजने वाला था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका। मामला पुरानी रंजीश का लग रहा है।
कुछ महीने पहले रायपुररानी में गोल्डी नामक युवक पर हुए हमले में भी हरसिमरण उर्फ सीमू का नाम बताया जा रहा है । सीमू पर लड़ाई-झगड़े व अवैध माइनिंग के मामले पहले से दर्ज है। विक्की व मंदीप पर भी लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज है। आरोपी अभी बेल पर थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन्होने हथियार यू.पी व इंदौर से अवैध तरीके से खरीदे है। तीनों आरोपी 10वी 12वी पास है।
तीनो के खिलाफ थाना पिंजौर मे आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)A के तहत मामला दर्ज किया है। आज तीनों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले की सभी पहलुओ से तफतीश कर रही है । रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से सभी लिंक के बारे पूछताछ करेगी।