Chandigarh News : तीन दुकानें जलकर हुई राख, लाखों का हुआ नुकसान

0
120
Three shops burnt to ashes, loss worth lakhs
दुकान में आग लगने के बाद सामान के जले हुए के दृश्य और जले हुए सामान को दिखाते हुए का दृश्य

(Chandigarh News) जीरकपुर। पीरमुछल्ला क्षेत्र में बीती रात करीब 12:15 बजे एक आग लगने की घटना हुई है, जिसमें सड़क के किनारे अवैध रूप से कब्जा करके बनाई हुई दुकानों में से तीन दुकान जलकर राख हो गई है जिससे दुकानदारों का लाखों रुपए का सामान जल गया है। यह दुकान रॉयल एम्पायर सोसाइटी के सामने बनी हुई थी जिनमें अवैध रूप से सब मीटर लगाकर बिजली के कनेक्शन भी दिए हुए थे। मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यहां सबसे पहले सब्जी की दुकान में लगी थी जिसके बाद साथ में सटी टेलर की दुकान में पहुंच गई और उसके बाद उसके साथ स्थित एक ढाबे में भी आग लग गई।

आग लगने के बाद ढाबे में पड़ा हुआ गैस का सिलेंडर भी फट गया जिससे आग और भड़क गई। गनीमत यह रही के जिस समय यहां पर आग लगी थी उसे समय उन दुकानों के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था वरना कोई जानी नुकसान भी हो सकता था। इस घटना से ढाबा संचालक का करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया जबकि दर्जी की मशीनों सहित सारा सामान जलकर राख हो गया जिसकी अंदाज में कीमत ₹100000 बनती है। इसी तरह सब्जी की दुकान में भी पड़ा बहुत सा सामान जैसे की कूलर, पंखा तथा अन्य सामान जलगया। इस सड़क पर लोगों द्वारा और भी बहुत सी ऐसी अवैध दुकान चलाई जा रही है और अवैध रूप से झुग्गियां भी बनी हुई है जिनकी और नगर कौंसिल अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं जा रहा।

क्या नगर कौंसिल इस घटना से संज्ञान लेते हुए इस सड़क पर अवैध रूप से बनी हुई दुकानों तथा झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई करेगी 

अगर ऐसा कोई हादसा इस रोड पर बनी सेकेंडों झुग्गियों में हो जाता तो एक बड़ा जानी नुकसान होने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि झुग्गियों में छोटे-छोटे बच्चे बुजुर्ग तथा महिलाएं भी रहती हैं जो के ऐसी घटना होने से एकदम दौड़कर बाहर नहीं आ सकती। अब देखना यह है कि क्या नगर कौंसिल इस घटना से संज्ञान लेते हुए इस सड़क पर अवैध रूप से बनी हुई दुकानों तथा झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई करेगी ?

इस संबंधी जानकारी लेने के लिए जब नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया तथा एंक्रोचमेंट विंग के इंस्पेक्टर अशोक कुमार को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

कोट्स

मुझे पीरमुछल्ला क्षेत्र में बनी अस्थाई दुकानों तथा योगियों में किसी भी अवैध रूप से लगे सब मीटर की जानकारी नहीं है जल्द ही इसे चेक करवा कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रवीण सिंगल, एसडीओ, बिजली विभाग।

Chandigarh News : डेराबस्सी ने जीती अमृतसर में इंटर कॉलेज मुकाबलों में ओवरऑल ट्राफी